महाराष्ट्र: सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवान शहीद
महाराष्ट्र के नक्सली इलाके गढ़चिरौली में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है।

महाराष्ट्र के नक्सली इलाके गढ़चिरौली में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: केरल लव जिहाद केस: हादिया के इस बयान पर हो रही राजनीति, ये है पूरा मामला
मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया और दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल ने कहा कि गढ़चिरौली के धनोरा गांव में सीआरपीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
इस संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों ने मुठभेड़ की। बता दें कि घटना बीते रविवार की है। जब सुरक्षा बलों की टीम अभियान पर थी।
उन्होंने आगे कहा कि पहली मुठभेड़ शाम पांच बजकर 40 मिनट पर हुई जबकि इसके बाद रविवार रात आठ बजे से दूसरी मुठभेड़ हुई।
यह भी पढ़ें: सीबीआई स्पेशल जज लोया की मौत के मामले में ईसीजी रिपोर्ट पर खड़े हुए सवाल
इस दौरान हवलदार मंजूनाथ जक्कनावर मुठभेड़ में शहीद हो गए जबकि इसी यूनिट के दो अन्य कर्मी घायल हो गए।
हाल ही में कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App