CPEC पर पाकिस्तान ने नहीं मानी चीन की बात तो होगा विवाद, चीन उठाएगा ये कड़े कदम
चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर दक्षिण एशिया अध्ययन के लिए यूरोपीय फाउंडेशन ने बड़ा खुलासा किया है। फाउंडेशन की सदस्य योअना बाराकोवा ने कहा है कि चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर विश्व की स्थिति बदल सकता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 Jun 2018 9:56 AM GMT
चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर दक्षिण एशिया अध्ययन के लिए यूरोपीय फाउंडेशन ने बड़ा खुलासा किया है। फाउंडेशन की सदस्य योअना बाराकोवा ने कहा है कि चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर विश्व की स्थिति बदल सकता है।
योअना ने कहा कि चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर शुरुआत में खेल बदलने वाला था, लेकिन पाकिस्तान ने अगर चीन की बात और शर्तें नहीं मानी तो चीन इस विशेष आर्थिक गलियारे कों बंद कर सकता है।
चीन और पाकिस्तान की यह बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे भारत, साउथ एशिया समेत विश्व के कई देशों को हानि हो सकती है। इसलिए भारत हमेशा से इस परियोजना का विरोध करता आया है।
China–Pakistan Economic Corridor might have initially appeared to be a game changer, but if Pakistan doesn't change terms&conditions with Chinese firms and Chinese Govt then it will end up in very serious debt:Yoana Barakova,European Foundation for South Asia Studies in Amsterdam pic.twitter.com/gyDV5RNXEW
— ANI (@ANI) June 24, 2018
आपको बता दें कि चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर 46 बिलियन डॉलर की परियोजना है, जिस पर अभी काम चल रहा है। इसी योजना के तहत पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट भी बनाया जा रहा है।
चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट को चीन के शिनजियांग सेजोड़ा जा रहा है। इसमें रोड, रेलवे, पावर प्लान्ट्स समेत कई इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किए जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story