पाकिस्तानः आम चुनाव से पहले भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर फैसला सुनाएगा कोर्ट
पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार मामलों में सुनवायी कर रही जवाबदेही अदालत उनमें से एक पर शुक्रवार को फैसला सुनायगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 July 2018 3:44 AM GMT
पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार मामलों में सुनवायी कर रही जवाबदेही अदालत उनमें से एक पर शुक्रवार को फैसला सुनायगी। फैसला देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों से कुछ सप्ताह पहले सुनाया जाएगा।
शरीफ और उनके तीन बच्चों के खिलाफ जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार के चार मामले चल रहे हैं।
पनामा पेपर मामले में पिछले साल उच्चतम न्यायालय के फैसला सुनाने के बाद नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने जवाबदेही अदालत में मामला दायर किया था। पनामा पेपर्स मामले में न्यायालय के फैसले के बाद शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिये अयोग्य हो गए थे।
लंदन की एवेनफील्ड संपत्तियों पर सुनवाई कर रही जवाबदेही अदालत ने आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और कहा कि छह जून को फैसला सुनाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story