इस हरकत की वजह से घोड़े को जाना पड़ गया जेल, मिली ये सजा
इस घटना से घोड़े के मालिक विलियम डॉस सैंटोस बेहद नाराज हो गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Nov 2017 12:15 PM GMT
पश्चिमी ब्राजील में एक शख्स अपने घोड़े ब्रैंको बैंडिट को लेकर वॉक के लिए निकला था। इस दौरान घोड़े ने अचानक अपने पास से गुजर रही कार में एक महिला को दुलत्ती मार दी।
घोड़े की इस हरकत से नाराज कार की मालकिन भड़क गई और उसने पुलिस में शिकायत कर दी। इतना ही नहीं महिला ने ये भी कहा कि जब तक उसे इस हरकत का हर्जाना नहीं मिल जाता तब तक घोड़े को जेल में रखा जाए।
इस घटना से घोड़े के मालिक विलियम डॉस सैंटोस बेहद नाराज हो गए।
यह भी पढ़ें- स्कूल में कपड़े उतरवाकर, सुई चुभोकर किया जाता था बच्चों का उत्पीड़न, ड्रग्स देने का भी आरोप
घोड़े ब्रैंको को पूरे 24 घंटे जेल में गुजारने के बाद वहां से छुटकारा मिला।
घोड़े के मालिक विलियम कहना है कि यह उनके घोड़े के साथ बदसलूकी है। पुलिसवालों ने ब्रैंको को खाना तक खिलाने की इजाजत नहीं दी, जिससे वो घंटों भूखा रहा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story