जातिवाद, संप्रदायवाद मुक्त ''नये भारत'' का निर्माण करें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार मुक्त ‘‘नये भारत'''' का निर्माण करने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोगों से जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार मुक्त ‘‘नये भारत' का निर्माण करने की अपील की।
ये भी पढ़ें- भाजपा को हराने के लिए उपयुक्त चुनावी तरकीब तैयार करेगी माकपा: येचुरी
सूरत नाइट मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी लालभाई कंट्रेक्टर स्टेडियम में आज एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस मैराथन का विषय रन फॉर न्यू इंडिया था।
मोदी ने कहा, ‘‘जब पूरी दुनिया ने भारत का महत्व स्वीकार करना शुरू कर दिया है, तो हमें अपनी खामियां दूर करने की जरूरत है। हमें नये भारत का निर्माण करने की जरूरत है जो जातिवाद के जहर से मुक्त हो। इसे सांप्रदायिक विवादों से मुक्त होना चाहिए। नये भारत में भ्रष्टाचार के लिए स्थान नहीं हो सकता है।'
In the midst of unimaginable enthusiasm, flagged off the New India Marathon in the vibrant city of Surat. This is a wonderful effort, which will add to the efforts to create a healthy India. https://t.co/8PpQLz60ay pic.twitter.com/nKPyW16ja0
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2018
ये भी पढ़ें- RSS के राष्ट्रोदय समागम कार्यक्रम में बोले भागवत- कट्टर हिंदुत्व का मतलब कट्टर उदारता
उन्होंने कहा, ‘‘देश का निर्माण सरकार या प्रशासन या कोई नेता नहीं करता है। देश का निर्माण इसके नागरिकों की ताकत से होता है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App