''हिंदू-पाकिस्तान'' बयान पर शशि थरूर को हाई कोर्ट ने भेजा समन, 14 अगस्त को पेशी
''हिंदू-पाकिस्तान'' बयान पर शिश थरूर को कोलकाता उच्च न्यायालय ने समन भेजा है। कोर्ट ने शशि थरूर को 14 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है।

'हिंदू-पाकिस्तान' बयान पर शशि थरूर को कोलकाता उच्च न्यायालय ने समन भेजा है। कोर्ट ने शशि थरूर को 14 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें-'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस नेता ने घेरा, उठाए ये सवाल
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार 'हिंदू-पाकिस्तान' बयान को लेकर एडवोकेट सुमित चौधरी ने एक केस दर्ज कराई है। सुमित चौधरी का कहना है कि 'हिंदू-पाकिस्तान' बयान से संविधान व धर्म का अपमान हुआ है। इस केस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शशि थरूर को कोर्ट मे पेश होने के लिए नोटिस भेजी है।
Congress MP Shashi Tharoor summoned by Kolkata Court over his 'Hindu-Pakistan' comment. Advocate Sumeet Chowdhury had filed the case alleging Tharoor's comments had hurt religious sentiments and insulted the Constitution. Tharoor has been asked to appear on August 14 (file pic) pic.twitter.com/5xbT52TG6l
— ANI (@ANI) July 14, 2018
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने हाल ही में 'हिंदू-पाकिस्तान' को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद सियासी जंग शुरू हो गई। भाजपा ने इसके लिए माफी मांगने की बात रखी लेकिन श्री थरूर ने माफी मांगने से साफ मना कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App