शी जिनपिंग और किम जोंग उन के साथ बैठक के बारे में विस्तार से बात की: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोन उन का आमंत्रण स्वीकार कर वैश्विक समुदाय को हैरान कर दिया है।

अमेरिका ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से ठोस कार्रवाई के बाद ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग-उन के बीच बातचीत होगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मैंने उत्तर कोरिया के किम जोंग उन के साथ बैठक के बारे में विस्तार से बात की।
Chinese President Xi Jinping & I spoke at length about the meeting with Kim Jong Un of North Korea. President Xi told me he appreciates that US is working to solve the problem diplomatically rather than going with ominous alternative.China continues to be helpful: US Pres D Trump pic.twitter.com/QhyCNDCfHq
— ANI (@ANI) March 10, 2018
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी ने मुझे बताया कि वह इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका अत्याधुनिक विकल्प के साथ जाने की बजाय राजनयिक समस्या को हल करने के लिए काम कर रहा है। चीन मददगार रहा है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से मुलाकात की होती तो गुजरात चुनाव नहीं जीत पाती भाजपा: हार्दिक पटेल
बता दें कि एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोन उन का आमंत्रण स्वीकार कर वैश्विक समुदाय को हैरान कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App