चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और नार्थ कोरियाई नेता किम जोंग के बीच मुलाक़ात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीजिंग में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के साथ चीन-डीपीआरके संबंध और नुआंस में कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति के बारे में चर्चा की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Jun 2018 4:06 PM GMT
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीजिंग में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के साथ चीन-डीपीआरके संबंध और नुआंस में कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति के बारे में चर्चा की।
Chinese President Xi Jinping held talks with the North Korean leader Kim Jong Un in Beijing to discuss the current development of China-DPRK relations and the situation in the Korean Peninsula in nuance
— ANI Digital (@ani_digital) 20 जून 2018
Read @ANI Story | https://t.co/CzOvADsUe4 pic.twitter.com/BonZHAUlNV
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शी और किम दोनों ने मंगलवार को चीन और डीपीआरके संबंधों की रक्षा और मजबूती के लिए सहमत हुए और संयुक्त रुप से कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता के साथ विश्व और क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और विकास को स्थापित करने के लिए आगे बढ़े।
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह सिंगापुर में 12 जून को किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की ऐतिहासिक बैठक की सफलता को देखकर खुश थे।
शिन्हुआ के मुताबिक, शी ने कहा कि चीन के दौरे से किम ने दिखाया कि उनके लिए दो देशों के बीच रणनीतिक संचार को बढ़ावा देना कितना महत्वपूर्ण है।
शी ने आगे कहा, यह तीसरी बार है जब चीन-डीपीआरके के संबंधों को लेकर दो नेता एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story