चीनी सेना ने दी भारत को बड़ी धमकी, कहा- भारतीय जवानों कंट्रोल में रखो
चीनी सेना ने भारत को धमकी देते हुई कहा है कि आप अपने जवानों का कंट्रोल में रखें। वहीं अपनी सेना की जमकर तारीफ भी की है।

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कोई ना कोई गतिरोध सामने आ ही जाता है। ऐसे में अब चीनी सेना ने विवादित बयान दिया है। चीनी सेना ने भारत को धमकी देते हुई कहा है कि आप अपने जवानों का कंट्रोल में रखें।
बता दें कि चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल रेन गुआछियांग ने कहा कि भारत को सीमा पर शांति और स्थायित्व बनाए रखने के लिए अपने सैनिकों को ‘कंट्रोल ’ में रखना चाहिए तथा सीमा समझौतों को लागू करना चाहिए।
वहीं उन्होंने अपनी सेना की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि साल 2017 में उनके देश के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग के प्रमुख बिंदुओं में ‘डोकलाम’ जैसा ‘गंभीर मुद्दों’ से निबटना शामिल रहा है।
साथ ही इस साल सेना ने चीन की संप्रभुता एवं सुरक्षा हितों की ‘दृढ़ता से’ रक्षा की है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि चीनी सेना ने डोकलाम में चीन भारत टकराव जैसे गंभीर मुद्दों से शांतिपूर्ण निबटने में अपनी उचित भूमिका निभाई है साथ ही दक्षिण चीन सागर में भी अपने चीन के अधिकारों एवं हितों की रक्षा की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App