कराची में हुए धमाके पर भारत और चीन ने जताया दुख, की कड़ी निंदा
पाकिस्तान के कराची में चीनी दूतावास के पास अलगाववदी समूहों द्वारा किए गए हमले की भारत और चीन ने कड़ी निंदा की है। इस हमले में 6 आतंकी और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Nov 2018 1:51 PM GMT
पाकिस्तान के कराची में चीनी दूतावास के पास अलगाववदी समूहों द्वारा किए गए हमले की भारत और चीन ने कड़ी निंदा की है। इस हमले में 6 आतंकी और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एएनआई के मुताबिक, कराची में हुए धमाके पर भारत ने दुख जताते हुए कहा कि कहीं भी आतंकी हमला ठीक नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ चीन ने भी इस हमले को लेकर कड़ी निंदा की है।
पाकिस्तान में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के निकट गोलियां चलाईं, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। कड़ी सुरक्षा वाले क्लिफटन इलाके में एक धमाके की भी आवाज सुनी गई जहां चीनी दूतावास स्थित है।
उप महानिरीक्षक (डीआईजी), दक्षिण जावेद आलम ओधो ने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। ‘दुनिया टीवी' की खबर के मुताबिक हमले में चार लोग भी घायल हुए हैं।
रक्षा ठेकेदार और विश्लेषक इकराम सहगल ने बताया कि स्वचालित हथियारों से लैस बंदूकधारी पुलिसकर्मी की हत्या करने के बाद वाणिज्य दूतावास के गेट की तरफ बढ़े। हालांकि, सुरक्षा गार्डों ने दरवाजा बंद कर दिया और चीनी अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
डॉन समाचारपत्र ने अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक आमिर अहमद शेख के हवाले से कहा कि हमले के वक्त पुलिस, रेंजर्स सभी ड्यूटी पर थे। हमलावर अपनी कार अंदर लेकर आए लेकिन चीनी वाणिज्य दूतावास परिसर के भीतर प्रवेश नहीं कर सके। सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई गोलीबारी के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की बड़ी टुकड़ियों की इलाके में तैनाती की गई। शेख ने बताया कि गोलीबारी रुक गई है और पुलिस एवं रेंजरों ने इलाके में खतरे की जांच पूरी कर ली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- karachi attack karachi pakistan news China strongly condemns attack on consulate in Pakistan India condemns pak attack chinese consulate in pakistan chinese consulate in karachi karachi firing at consulate Chinese consulate pakistan News दूतावास पर हमला चीन कराची अटैक कराची हमले की चीन की निंदा भारत ने की पाक हमले की निंदा इंडिया न्यूज
Next Story