चीन की चतुर चाल, धमकी के बाद अब ऐसे सुलझाना चाहता है सीमा विवाद
चीन के पड़ोसियों के साथ चल रहे भू-सीमा और समुद्री-सीमा विवादों के बीच विदेश मंत्री वांग यि ने कहा है कि क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने में चीन सकारात्मक भूमिका निभाएगा और विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाएगा।

चीन के पड़ोसियों के साथ चल रहे भू-सीमा और समुद्री-सीमा विवादों के बीच विदेश मंत्री वांग यि ने कहा है कि क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने में चीन सकारात्मक भूमिका निभाएगा और विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाएगा।
वांग यि ने कहा कि चीन पड़ोसी एवं विकासशील देशों के साथ दोस्ती तथा सहयोग को बढ़ावा देगा। बीजिंग में रहने वाले राजनयिकों के लिए कल आयोजित नये साल के भोज के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि चीन क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने में सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा।
यह भी पढ़ें- 800 दिनों से धरने पर बैठे श्रीजीत ने खत्म किया विरोध, जानें क्या है पूरा मामला
वह बातचीत और सलाह के जरिए विवादों और संघर्षों को सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेगा। आपको बता दें कि दक्षिण चीन सागर में पड़ोसियों के साथ चल रहे समुद्री विवाद की पृष्ठभूमि में वांग यि ने यह बयान दिया है। चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर मालिकाना हक का दावा करता है।
यहां तक कि वह चीन की मुख्य भूमि से करीब 800 मील की दूरी पर स्थित द्वीपों पर भी अपना हक जमाता है। हालांकि फिलीपीन, मलेशिया, ब्रुनेई और वियतनाम जैसे पड़ोसियों को चीन के इन दावों से आपत्ति है। वांग यि ने कहा कि वर्ष 2018 में भी चीन ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) को प्रोत्साहित करेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App