अमेरिका की फटकार के बाद चीन ने लिया PAK का पक्ष, कही ये बड़ी बात
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाने के बाद पाकिस्तान को चीन का साथ मिला है। चीन ने मंगलवार को पाकिस्तान की तरफदारी करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस्लामाबाद की तरफ से की गई जबरदस्त कार्रवाई की बात दुनिया को समझनी चाहिए।

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाने के बाद पाकिस्तान को चीन का साथ मिला है। चीन ने मंगलवार को पाकिस्तान की तरफदारी करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस्लामाबाद की तरफ से की गई जबरदस्त कार्रवाई की बात दुनिया को समझनी चाहिए।
चीन ने मंगलवार को उम्मीद के अनुरूप उसका बचाव करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में इस्लामाबाद की तारीफ की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाक की निंदा किए जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'पाक ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में अथक प्रयास और बलिदान दिए हैं।
यह भी पढ़ें- पुणे हिंसा: दलित-मराठाओं में मचा घमासान, जानिए इस मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें
वैश्विक चुनौती बन चुके आतंकवाद से निपटने के लिए पाक ने सर्वोत्तम योगदान किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक जनवरी को ट्वीट करते हुए कहा- अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है।
लेकिन पाकिस्तान ने मदद के बदले झूठ और धोखा दिया। वे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे। अब और नहीं। आतंकियों के खात्मे के नाम पर हमसे धन लेता रहा और वास्तव में वह उन्हें सुरक्षित पनाह दिए रहा। पाकिस्तान ने हमारे नेताओं को मूर्ख समझा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App