चीन ने कहा, ''1962 जैसे युद्ध के लिए तैयार रहे भारत''
चीन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा नक्शा शेयर किया है जिसमें भारत को डोकलाम पर अतिक्रमण करते दिखया गया है।

भारत और चीन के बीच भूटान के डोकलाम को ले कर काफी तानव जारी है। चीन चाहता है कि भारत चीन द्वारा डोकलाम में सड़क निर्माण के मुद्दे को ले कर कदम पीछे खींच ले। लेकिन यदि भारत ऐसा करता था तो उसकी सीमा काफी असुरक्षित हो जाएगी।
इस सिलसिले में चीन की सरकार ने अपने अखबार पीपुल्स डेली के 22 सितंबर 1962 में छपे एक संपादकीय लेख को पुनर्प्रकाशित कर भारत को 'क्षेत्रीय उकसावे' के मुद्दे पर वार्निंग दी है।
इसे भी पढ़ें: चीनी मीडिया का खुलासा, पाक के आग्रह पर ‘तीसरे देश' की सेना कश्मीर में घुस सकती है
बता दें की यह संपादकीय चीन के अखबार पीपुल्स डेली के 22 सितंबर 1962 संस्करण में तब प्रकाशित हुआ था जिस दौरान भारत-चीन युद्ध हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर 1962 को प्रकाशित इस संपादकीय में लिखा है 'अगर यह सहन किया जा सकता है, तो फिर क्या नहीं?' शीर्षक से प्रकाशित किया गया था। इसमें लिखा था कि 'चीनी लोग भारतीय सेना के इस उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
इसे भी पढ़ें: मोदी और जिनपिंग के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई: चीन
एक बार फिर पीपुल्स डेली ने डोकलाम विवाद को मुद्दा बनाते हुए भारतीय सेना के खिलाफ वाईबर और वीचैट एक ऐसा नक्शा पोस्ट किया है जिसमें भारत को डोकलाम पर अतिक्रमण करते हुए दिखाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App