एशियाई मीडिया शिखर सम्मेलन में बोले चीनी मंत्री ह्वांग खुनमिंग, ''विश्व अर्थव्यवस्था के लिए चीन एक रास्ता बना''
चीन के हाई नान प्रांत के सानया में एशियाई मीडिया शिखर सम्मेलन को 9 अप्रैल को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का शीर्षक ''एशियाई मीडिया के बीच सहयोग का नया युग- एक दूसरे से जोड़ने, सृजन और विकास'' था।

चीन के हाई नान प्रांत के सानया में एशियाई मीडिया शिखर सम्मेलन को 9 अप्रैल को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का शीर्षक 'एशियाई मीडिया के बीच सहयोग का नया युग- एक दूसरे से जोड़ने, सृजन और विकास' था।
इस सम्मेलन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, सीपीसी केंद्रीय कमेटी के प्रचार-प्रसार विभाग के मंत्री ह्वांग खुनमिंग ने भाग लिया। साथ ही खुनमिंग ने सम्मेलन के शीर्षक पर भाषण भी दिया।
अपने भाषण के दौरान खुनमिंग ने कहा कि इस साल चीन के सुधार और खुलेपन की नीति लागू करने की 40वीं वर्षगांठ है। साथ ही उन्होंने कहा कि 40 वर्षों तक चीन के सुधार और विकास से एशिया को लाभ मिला और अब चीन विश्व में मिल गया है।
इस सम्मेलन में 40 एशियाई देशों के मुख्य मीडिया के 140 से अधिक प्रमुखों, एशियाई संस्कृति के विशेषज्ञों और संबंधित पक्षों के प्रतिनिधियों समेत 300 से अधिक ने समारोह में भाग लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App