चीन में पीएम मोदी ने बजाया घंटा, पहले भी बजा चुके हैं ड्रम- वीडियो हुआ वायरल
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन की यात्रा पर हैं। वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात हुई।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन की यात्रा पर हैं। वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान हुबेई म्यूजियम में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया।
इस दौरान पीएम मोदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान घंटा बजाया, पीएम मोदी के बाद चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग घंटा बजाया। दोनों नेता वुहान में होने वाली दो दिवसीय अनोखी शिखर वार्ता के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi & Chinese President Xi Jinping at an exhibition of Marquis Yi of Zeng Cultural Relics & Treasure (Hubei Provincial Museum) #China pic.twitter.com/REIFk93qtK
— ANI (@ANI) April 27, 2018
जानिए पीएम मोदी ने कब-कब बजाया ड्रम
मेघालय
आपको बता दें कि 28 मई 2016 में पीएम मोदी ने मेघालय दौरे पहुंचे थे। पीएम मोदी इस दौरान ईस्ट खासी के मॉफ़लैंग गांव में खासी आदिवासियों के बीच पहुंचे। पीएम मोदी ने खासी आदिवासियों के साथ ड्रम बजाया और उनसे बात की।
अफ्रीका
पीएम मोदी 11 जुलाई 2016 अफ्रीका दौरे पर गए थे। तंज़ानिया में पीएम मोदी के स्वागत के लिए पारंपरिक ड्रम बजाया जा रहा था। इसी दौरान पीएम मोदी ने तंज़ानिया के राष्ट्रपति जोसेफ मगुफुली के साथ मिलकर एक मिनट तक ड्रम बजाया था।
जापान
पीएम मोदी दो सितम्बर को जापान की दौरे पर गए थे। उस दौरान पीएम मोदी टोक्यो में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के कार्यक्रम में वह शरीक हुए और इस मौके पर ड्रम भी बजाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App