चीन का पाक को गिफ्ट, समुद्री मार्ग की सुरक्षा खातिर नौसेना को सौंपे दो जहाज
पाकिस्तान और चीन के संबंध दिन पर दिन मजबूत हो रहे हैं।

X
नई दिल्ली. चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत आने वाले व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा के लिए चीन ने पाकिस्तानी नौसेना को दो जहाज दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को पाक नौसेना के कमांडर वाइस-एडमिरल अरिफुल्लाह हुस्सैनी ने इन दो जहाजों को रिसीव किया। इन जहाजों को पीएमएसएस हिंगोल और पीएमएसएस बासोल कहा जाता है।
ये भी पढ़ें- अग्नि-4 से घबराया पाकिस्तान, एमटीसीआर में की शिकायत
हुस्सैनी ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान और चीन के संबंध दिन पर दिन मजबूत और गहरे होते जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में चीन पाक को दो और जहाज 'दश्त' और 'झोब' सौंपेगा। चीन इस पर काम कर रहा है और पाक को जल्द से जल्द से सौपने की तैयारी में है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पड़ने वाले ग्वादर बंदरगाह को सीपीईसी के तहत विकसित किया जा रहा है। यह पश्चिमी चीन को वाया पाकिस्तान, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरोप के रास्ते से जोड़ने का काम करेगा। सीपीईसी की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान ने सेना की नई डिवीजन का भी गठन किया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story