चीन में दो कोयला खानों में विस्फोट से 59 की मौत
विस्फोट के समय खान में 181 लोग काम कर रहे थे।

X
haribhoomi.comCreated On: 4 Dec 2016 12:00 AM GMT
बीजिंग. चीन की दो अलग-अलग कोयला खानों में विस्फोट होने से 59 लोगों की मौत हो गई। चिफेंग शहर की खान के अंदर विस्फोट गैस की वजह से हुआ है। विस्फोट के समय खान में 181 लोग काम कर रहे थे।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को इनर मंगोलिया के उत्तरी इलाके की एक कोयला खान में हुए विस्फोट में 32 लोगों की मौत हुई। बताया गया है कि चिफेंग शहर की खान के अंदर गैस की वजह से जब विस्फोट हुआ, तब वहां कुल 181 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से 149 बच निकलने में सफल रहे।
वहीं मंगलवार देर रात को एक घटना हुई थी जब पूर्वोत्तर हीलोंगजियांग प्रांत के क्विटेहे शहर की एक निजी खान में विस्फोट हो गया था, जिससे वहां काम कर रहे 22 मजदूर फंस गए। समाचार एजेंसी ने प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि शुक्रवार की रात वहां फंसे 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के बाद कुछ सुरंगों में मलबा भर गया था, जिससे बचाव काम प्रभावित हुआ।
गौरतलब है कि चीन कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और यहां की कोयला खानों में अक्सर विस्फोट होते रहते हैं।
साभार- newsinfo.in
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story