अगर करना है टॉयलट पेपर इस्तेमाल, तो पहले कराइए फेस स्कैन!
यहां सिर्फ उन्हें ही टॉयलेट पेपर मिलेगा, जो फेस स्कैनर का इस्तेमाल करेंगे।

चीन की राजधानी बीजिंग में एक पब्लिक टॉयलेट से बड़ी संख्या में टॉयलेट पेपर चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इस टॉयलेट में फेस स्कैनर लगा दिया गया है। अब टॉयलेट पेपर सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो फेस स्कैनर का यूज करेंगे।
कैमरे के सामने 3 सेकेंड तक होना पड़ेगा खड़ा
जानकारी के मुताबिक इस पब्लिक टॉयलेट से लोग टॉयलेट पेपर चुराकर अपने घरों में इस्तेमाल करने के लिए ले जा रहे थे। इस घटना के बाद यहां ऐसा किया। अब जिसे भी टॉयलेट पेपर चाहिए होगा पहले उसे कैमरे के सामने 3 सेकेंड तक खड़ा होना होगा।
इसे भी पढ़ें- ये है वेश्याओं का सीरियल किलर, ऐसे बनाता था अपना शिकार
बस इतना ही नहीं इस कैमरे के सामने टोपी या चश्मा भी निकालना पड़ेगा तभी स्कैनर फेस रीड करेगा और 60 सेमी के टायलेट पेपर बाहर निकलेगा।
दोबारा पेपर लेने के लिए 9 मिनट का इंतजार
एक बार टॉयलेट पेपर लेने के बाद अगर आपको दोबारा पेपर चाहिए तो 9 मिनट का इंतजार करना होगा। हालांकि स्कैनर लगने के बाद लोगों ने शिकायतें की है कि मशीन मं गड़बड़ी आ रही है, जिसके चलते उन्हें 1 मिनट से ज्यादा स्कैनर के सामने खड़ा होना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की बेहद खूबसूरत सीढ़ियां, देखें तस्वीरें
सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल
सोशल मीडिया पर फेस स्कैनर को लेकर सवाल उठ रहे हैं जहां कुछ लोगों का कहना है कि वह यह क्यों बताएं कि वो कितनी बार बाथरूम जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App