आंध्र प्रदेश विभाजन के लिए चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र को ठहराया दोषी,कहा लोगों कि भलाई के लिए NDA से किया था गठबंधन
आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि विभाजन के पहले हमारी पार्टी टीडीपी ने स्थानीय चुनावों में जीत हासिल की थी। ओर विभाजन के बाद, राज्य में लोगों के बीच भय का माहौल था। इसलिए हमने लोगों में विश्वास पैदा करने और राज्य की भलाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार से गठबंधन किया था।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 March 2018 4:55 PM GMT
आंध्रप्रदेश की मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि विभाजन के पहले हमारी पार्टी टीडीपी ने स्थानीय चुनावों में जीत हासिल की थी। ओर विभाजन के बाद, राज्य में लोगों के बीच भय का माहौल था। इसलिए हमने लोगों में विश्वास पैदा करने और राज्य की भलाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार से गठबंधन किया था।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अमित शाह ने अपने पत्र में हमारे ऊपर आरोप लगाय है कि हमने राजनीतिक फायदों के लिए एनडीए से गठजोड़ तोड़ा है जो कि सरासर गलत है। एनडीए से अलग होने के पीछे हमारा मकसद केवल आंध्रप्रदेश की जनता की भलाई को ध्यान में रखकर यह फैंसला लिया है।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि टीडीपी विकास की पूरक है। नायडू ने अपने बयान में कहा कि आंध्रप्रदेश देश के भीतर जीएसटी में योगदान करने वाले राज्यों में सबसे आगे है। नायडू ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश की जी़डीपी में आंध्रप्रदेश के मजबूत और निंरतर योगदान के बावजूद आंध्रप्रदेश दक्षिण के सभी राज्यों में प्रति व्यक्ति आय में पीछे है।
चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंध्रप्रदेश के बिना किसी वैज्ञानिक आधार पर बटवारें के चलते आज आंध्रप्रदेश का विकास 10 साल पीछे चला गया है। ओर जिसके लिए साफ तौर पर केंद्र सरकार दोषी है।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि हम लोगों की परेशानी को लेकर चिंतित है। लेकिन वास्तव में मात्र 20 मिनट में आंध्रप्रदेश के बंटवारे के बिल को पास कर आपने भी अहम भूमिका निभाई थी।
आंध्रप्रदेश विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा उन्हें लिखी चिट्ठी का जवाब दिया। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अमित शाह ने उन्हें एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश को काफी वित्त सहायता प्रदान की है, लेकिन हमने उस सहायता का ठीक से इस्तेमाल नहीं किया है।
नायडू ने अमित शाह की चिट्ठी के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार के अनुसार राज्य की आंध्रप्रदेश सरकार निक्कमी है और केंद्र द्वारा दिए गए वित्त सहायता को ठीक से इस्तेमाल कर पाने में असमर्थ है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे ऊपर ऊंगली उठाने वालों को मैं यह बताना चाहता हूं कि आंध्रप्रदेश की जीडीपी और खाद्दान्न के मामलें में केंद्र की सरकार से कहीं आगे है।
राज्य सरकार अपने चौतरफा विकास के चलते काफी राष्ट्रीय पुरस्करों से भी सम्मानित हो चुकी है जो हमारे सामर्थ और ताकत को दर्शाता है। चंद्र बाबू नायडू ने कहा कि मुझे यह नहीं समझ में आता कि आखिर क्यों केंद्र सरकार हमारे खिलाफ गलत प्रचार कर रही है।
Amit Shah's letter is full of false information which shows their attitude. Even now Centre is providing special benefits to North Eastern states. Had #AndhraPradesh been given the same hand holding, many industries would have come to the state: Andhra CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/3j67PKGijU
— ANI (@ANI) March 24, 2018
केवल यहीं नहीं चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी और अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि वो लोग केवल गलत जानकारी को फैला रहे है जो उनके घमंड को दिखाता है। चंद्रबाबू नायडू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह की लिखी चिट्ठी में जो कुछ भी जानकारी दी गई है वो बिल्कुल गलत है।
यहीं नहीं चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार जिस तरह से पूर्वोत्तर के राज्यों को वित्तीय सहायता मुहिया करा रही है क्या केंद्र सरकार उसी तरह की सहायता आंध्रप्रदेश को मुहिया करा सकती है। अगर केंद्र सरकार ने ऐसा किया होता तो बहुत पहले ही राज्य में काफी औद्दोगिक विकास हुआ होता।
आपको बता दे कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को खत लिखकर उनकी पार्टी के एनडीए से अलग होने के फैसलें को गलत बताया था। अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर उनके फैंसले को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित और दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर टीडीपी के सांसद पहले ही सरकार से अलग हो चुके है। यहीं नहीं टीडीपी लगातार संसद में आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story