CBSE स्कूलों में दसवीं की बोर्ड परीक्षा फिर शुरू होगी: जावड़ेकर
जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों की सजृनशीलता को बढ़ावा मिले।

X
haribhoomi.comCreated On: 14 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएसई स्कूलों में दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2017-18 से फिर से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिर से शुरु करने के लिये राज्य सरकारों को अधिकार दिए जाएंगे। इस आशय का प्रस्ताव पहले मंत्रिमंडल में लाया जाएगा और बाद में संसद में पेश किया जाएगा। राज्य सरकार चाहे तो परीक्षा ले चाहे तो नहीं।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने कहा, 'स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम का निर्धारण किया जएगा और सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। राजस्थान में स्कूली शिक्षा में किए गए नवाचारों से काफी प्रभावित हुए हैं सरकारी स्कूलों में 15 लाख नामांकन बढ़े हैं।
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पंचायती स्तर पर उत्कृष्ट आदर्श विद्यालय खोले गए हैं। 25 साल पहले बीमारू राज्य कहा जाने वाले राज्य में अब सरकारी स्कूलों में गुणात्मक सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी सरकार की भी यही इच्छा है कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हो।'
जावडेकर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से जिज्ञासा जगे बच्चों की सजृन शीलता को बढ़ावा मिले, इसके लिये सरकार काम कर रही है। कोटा में कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली आत्महत्याओं को लेकर किये गए एक प्रश्न के जवाब में जावड़ेकर ने कहा कि जेईई कोचिंग सबको मिले इसके सरकार एक ऑनलाईन कार्यक्रम लेकर आ रही है, जिसमें पढ़ाई के लिए विषय विशेषज्ञों से ऑनलाइन अध्ययन करवाया जाएगा और अध्ययन का पाठ्यक्रम भी उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही इस पर चर्चा भी होगी। यह निशुल्क होगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story