PNB SCAM: CBI ने छापेमारी कर जब्त किए LOU से संबंधित दस्तावेज, एक और कार्यकारी गिरफ्तार
सीबीआई ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आज भी छापेमारी का सिलसिला जारी रखा। जांच एजेंसी ने कहा है कि इन कार्रवाइयों में उसे एलओयू से संबंधित कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।

सीबीआई ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में आज भी छापेमारी का सिलसिला जारी रखा। जांच एजेंसी ने कहा है कि इन कार्रवाइयों में उसे साख पत्र (एलओयू) से संबंधित कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में 2011 से 2015 के दौरान साथ-साथ आडिट के लिए जिम्मेदार आंतरिक मुख्य आडिटर (सेवानिवृत्त) बिष्णुब्रत मिश्रा को आज गिरफ्तार किया गया। एजेंसी ने यह जानकारी दी।
CBI arrested another Chief Manager, Internal Chief Auditor (retd), Shri Bishnubrata Mishra, who was responsible for concurrent audit for the period 2011-2015 at PNB Brady House branch. He was responsible for auditing the procedures and practices followed in branch #PNBScam pic.twitter.com/oZKBtlGGfM
— ANI (@ANI) March 1, 2018
ये भी पढ़ें- होली 2018: सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने किए व्यापक सुरक्षा प्रबंध
मिश्रा पर पीएनबी की शाखा में प्रक्रियाओं और कामकाज के तरीके की आडिटिंग की जिम्मेदारी थी। उन्हें उनके बारे में रिपोर्ट भी करना होता था। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की हिरासत में जो लोग हैं उनके अलावा 13 और लोगों से आज पूछताछ की गई।
13 more people were questioned today by Central Bureau of Investigation (CBI), in addition to the questioning of those who are in CBI custody #PNBScam
— ANI (@ANI) March 1, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App