पीएनबी घोटाला: CBI ने नीरव मोदी के भाई के खिलाफ इंटरपोल से ''रेड कॉर्नर नोटिस'' जारी करने की मांग की
सीबीआई ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल घोटाले के संबंध में भगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के भाई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल घोटाले के संबंध में भगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के भाई निहाल (बेल्जियम का नागरिक) तथा उसकी कंपनी के एक कार्यकारी सुभाष परब के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है।
सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने सोमवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के का अनुरोध किया।
सीबीआई पहले ही मोदी, चोकसी और निशाल के खिलाफ 15 फरवरी को प्रसार नोटिस जारी कर चुकी है। इस नोटिस के तहत किसी भगोड़े के स्थिति की जानकारी इंटरपोल के सदस्य देशों के बीच साझा की जाती है।
सूत्रों ने कहा कि इस नोटिस के बाद ब्रिटेन ने मोदी एवं अन्य भगोड़ों के आवाजाही की जानकारियां साझा की थी। हालांकि उनकी विशिष्ट स्थिति अज्ञात बनी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App