CBI ने रिश्वत मामले में स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक हाई प्रोफाइल घोटाले को दबाने के लिए स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को दोषी माना है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक हाई प्रोफाइल घोटाले को दबाने के लिए स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को दोषी माना है। इस मामले में राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर के मताबिक राकेश अस्थाना पर एक व्यापारी से रिश्वत लेने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश अस्थाना ने मोइन कुरेशी नाम के व्यापारी के केस को खारिज करने के एवज में रिश्वत ली है।
बता दें कि इस मामले में पिछले हफ्ते राकेश अस्थाना नाम सामने आया था। इसके बाद उनके खिलाफ 16 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया। एफआईआर में राकेश अस्थाना के अलावा देश की 'रॉ' के स्पेशल डायरेक्टर समंत कुमार गोयल का नाम भी शामिल है।
व्यापारी साना सतीश की शिकायत पर मनोज प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने अस्थाना के खिलाफ कदम उठाया। मनोज प्रसाद दुबई में रहता है। कुरैशी भ्रष्टाचार के मामले में मनोज प्रसाद की भूमिका की जांच राकेश अस्थाना के अंतर्गत में सीबीआई एसआईटी द्वारा की जा रही थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App