गौरी लंकेश-नरेंद्र दाभोलकर की हत्या का मामला एक दूसरे से जुड़ा है: CBI
गौरी लंकेश और नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले पर सीबीआई ने नया खुलासा किया है।

गौरी लंकेश और नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले पर सीबीआई ने नया खुलासा किया है। सीबीआई ने रविवार को कहा कि उसने पुणे के बुद्धिजीवी नरेंद्र दाभोलकर और बेंगलुरू की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के तार एक दूसरे से जुड़े हैं।
सीबीआई ने आगे कहा कि सचिन अंधुरे की पुलिस हिरासत को बढ़ाने के लिए पुणे की शिवाजीनगर मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने अपना पक्ष रखने के दौरान इस महत्वपूर्ण कड़ी को साबित किया है।
Central Bureau of Investigation (CBI) officials investigating Narendra Dabholkar murder case recover pistol used to kill Gauri Lankesh, while investigating Sachin Andure who is an accused in both the cases. The pistol was recovered from Andure's brother-in-law
— ANI (@ANI) August 26, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App