पीएनबी घोटाला: CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को 28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा
हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में यहां की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 11 आरोपियों को28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 March 2018 12:55 AM GMT Last Updated On: 18 March 2018 12:55 AM GMT
हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में यहां की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 11 आरोपियों को28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़ें- युवती ने की खुदकुशी : परिवार ने मध्यप्रदेश के मंत्री के बेटे पर लगाया आरोप
सीबीआई का आरोप है कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी की नियंत्रण वाली कंपनियों ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों से साठगांठ कर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी एलओयू और साख पत्र प्राप्त किये।
प्रमुख आरोपियों गोकुलनाथ शेट्टी (पीएनबी के पूर्व उपमहाप्रबंधक), मनोज खरात (पीएनबी के एकल खिड़की संचालक), हेमंत भट्ट (नीरव की कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता), बेचू तिवारी (पीएनबी के फॉरेक्स विभाग के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक) को आज विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस आर तंबोली की अदालत में पेश किया गया। इसके अलावा अन्य आरोपियों को भी अदालत में पेश किया गया।
ये भी पढ़ें- पद्मावत' पर बोले CBFC प्रमुख प्रसून जोशी- 400 बार कैंची लगाने संबंधी फर्जी खबर से हुई थी निराशा
अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story