कनाडा अखंड भारत में विश्वास करता है- कनाडाई सांसद रूबी ढल्ला
सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की नेता रूबी ढल्ला ने कहा है कि कनाडा में किसी प्रकार के चरमपंथ को बढ़ावा देने के वास्ते धर्म का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने के लिए कोई जगह नहीं है।

कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की नेता रूबी ढल्ला ने कहा है कि कनाडा में किसी प्रकार के चरमपंथ को बढ़ावा देने के वास्ते धर्म का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने के लिए कोई जगह नहीं है और उनका देश अखंड भारत में यकीन करता है।
कनाडा और पृथक देश की मांग करने वाले खालिस्तान समर्थकों के बीच संभावित संबंध के बारे में चर्चा पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी कनाडा में सारे सिख चरमपंथ के समर्थक समझ लिये जाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आप कनाडा में रहने वाले सभी सिखों को चरमपंथ का समर्थक नहीं करार दे सकते। यही हो रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं पीड़ाजनक है। '
ढला ने कहा कि उनके देश की चरमपंथ को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है। वह कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के लिये चुनी जाने वाली पहली सिख महिला थीं।
ये भी पढ़ें- जातिवाद, संप्रदायवाद मुक्त 'नये भारत' का निर्माण करें- पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा में किसी प्रकार के चरमपंथ को बढ़ावा देने के वास्ते धर्म का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने के लिए कोई जगह नहीं है। '
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कनाडा में छोटे-मोटे ऐसे तत्व हों लेकिन यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल ही में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारत की यात्रा के दौरान यह चर्चा का अहम विषय बन गया।
कनाडा की सत्तारुढ़ लिबरल पार्टी की नेता ढला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कानून भारत द्वारा सूचीबद्ध लोगों के खिलाफ अपना काम करेगा जो कनाडा में रह रहे हैं और संदेह है कि वे पंजाब में सिख अलगाववाद आंदोलन को बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भाजपा को हराने के लिए उपयुक्त चुनावी तरकीब तैयार करेगी माकपा: येचुरी
उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा अखंड भारत में विश्वास करता है.... (कनाडा में)पंजाबियों और सिखों की अखंड और मजबूत भारत में रुचि है। '
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App