थाइलैंड में चलती बस में लगी आग, म्यामांर के 20 मजदूरों की मौत
थाइलैंड के सीमावर्ती शहर से बैंकॉक जा रही एक बस में आग लगने से उसमें सवार म्यांमार के 20 प्रवासी कामगारों की आज मौत हो गई।

थाइलैंड के सीमावर्ती शहर से बैंकॉक जा रही एक बस में आग लगने से उसमें सवार म्यांमार के 20 प्रवासी कामगारों की आज मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बस में आग कैसे लगी। टेलीविजन फुटेज में आग में जली एक बस और उसके भीतर फंसे लोग दिखाई दिए।
ताक डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन सेंटर के पोलावत सैप्सोंगसुक ने कहा, ‘‘मृतकों की संख्या 20 है और तीन लोग घायल हैं।'
यह भी पढ़ें- पीएनबी घोटाला: ED ने नीरव मोदी और उसके परिवार को ढूंढने के लिए इंटरपोल से मांगी मदद
Police says a fire on a bus carrying migrant workers to factories near Bangkok has killed 20 people, reports AP.
— ANI (@ANI) March 30, 2018
ताक प्रांत में एक बचावकर्मी ने संवाददाताओं को बताया कि बस में 47 लोग सवार थे। यह हादसा उत्तर पश्चिमी ताक प्रांत मेंदेर रात 1:25 बजे हुआ। ताक प्रांत की सीमा म्यांमार से लगती है।
थाइलैंड में निचले तबके के और गरीब प्रवासी कामगार अक्सर सुरक्षा खामियों और शोषण का शिकार बन जाते हैं। (एएफपी)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App