Budget 2019 : क्या मोदी सरकार का अंतरिम बजट होगा चुनावी गिफ्ट
आज मोदी सरकार के अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में आम बजट पेश करेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार का बजट चुनावी बजट हो सकता है। जिसमें सरकार जनता के लिए कई योजनाएं और राहत पैकेज दे सकती है।

X
आज मोदी सरकार के अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) संसद (Parliament) में आम बजट (Budget) पेश करेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार का बजट चुनावी बजट हो सकता है। जिसमें सरकार जनता के लिए कई योजनाएं और राहत पैकेज दे सकती है।
इस बार मोदी सरकार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की बड़ी घोषणाए हो सकती हैं। इस बार बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। वहीं किसानों के लिये राहत पैकेज, व्यापारियों को राहत, छोटे उद्यमियों और कुछ अन्य लोक लुभावन घोषणाएं की जा सकती हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें बजट की ताजा खबरें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री 21.6 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को दो किस्तों में हर साल 12 हजार रुपये प्रति परिवार को देने का ऐलान कर सकती है। इससे किसानों हो काफी राहत मिलेगी।
इसके अलावा आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये सालाना की जा सकती है। कॉर्पोरेट कर को घटाया जा सकता है। छोटे और सीमांत किसानों को निवेश आदि को लेकर राहत दे सकती है।

युवाओं को लेकर मोदी सरकार उच्च शिक्षा के अवसर, नौकरी ना मिलने तक बेरोजगारी भत्ते की सुविधा, गरीब छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के लिए ब्याजमुक्त ऋण जैसी घोषणाएं कर सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी। वहीं पीयूष गोयल अपने घर से पहले वित्त मंत्रालय जाएंगे और उसके बाद वो संसद पहुंचेंगे। जहां वो 11 बजे बजट को पेश करेंगे। संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास मंजूरी के लिए बजट पेश किया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- budget 2019 budget 2019 date budget piyush goyal union budget 2019 economic survey 2019 interim budget 2019budget 2019 expectations interim budget ramnath kovind budget 2019 budget 2019 Live Updates budget 2019 Live Updates News in Hindi 2019 Union Budget of India Budget 2019 India Financial year Finance Ministry of India Union Budget of India February 1 February interim budget 2019 PM Modi Piyush Goyal India बजट 2019 अंतरिम बजट 2019 मोदी सर�
Next Story