बजट से पहले चीन ने किया पीएम मोदी का ''गुणगान'', कहा- भारत की विदेश नीति है चुस्त
चीन के सरकारी थिंक टैंक के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने मोदी सरकार की विदेश नीति को प्रभावशाली बताकर तारीफ की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Feb 2018 11:30 AM GMT
पड़ोसी देश चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुये भारत की विदेश नीति को चुस्त बताया है। चीन के सरकारी थिंक टैंक के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने मोदी सरकार की विदेश नीति को प्रभावशाली बताकर तारीफ की है।
चीनी ऑफिसर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति पहले से कहीं ज्यादा चुस्त हुई है। मोदी के राज में देश काफी तरक्की कर रहा है। इसके अलावा नरेंद्र मोदी में जोखिम लेने की क्षमता है जो उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग बनाती है।
चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज’ (सीआईआईएस) के उपाध्यक्ष रोंग यिंग का कहना है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान भारत की कूटनीति बेहद मुखर हुई है। यह ‘मोदी सिद्धांत’ के तौर पर विकसित हुई है। इसकी वजह से भारत नई परिस्थितियों में बड़ी ताकत के तौर पर उभर रहा है।
यिंग ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में अन्य देशों के साथ रिश्तों को गंभीरता से लिया और आपसी संबंधों को नई ऊंचाई पर ले गये।
भारत ने जापान और अमेरिका के साथ रिश्तों को मधुर बनाने के साथ ही उनका राजनीतिक लाभ भी बखूबी उठाया है। मोदी सरकार की विदेश नीति पिछली सरकारों के मुकाबले अधिक दृंढ और निश्चयपूर्ण हो गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story