वायुसेना प्रमुख इजराइल की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना, रक्षा संबंध मजबूत करने पर होगी चर्चा
बी एस धनोआ की यात्रा का उद्देश्य इजराइली वायुसेना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित व्यापक सम्मेलन में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करना है।

वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोआ इजराइल की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इसका उद्देश्य इजराइली वायुसेना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित व्यापक सम्मेलन में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करना है।
यहां मौजूद वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि इस कार्यक्रम की थीम ‘एयर सुपीरॉयटी ऐज ए ब्रिज टू रीजनल स्टेबिलिटी’ रखी गई है।
इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें दुनिया भर के कुल 20 देशों के वायुसेनाप्रमुख और उनकी वायुसेनाओं की विभिन्न कमांड़ के प्रमुख कमांडर भाग लेंगे।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का अनौपचारिक शिखर सम्मेलन शुरु, कही ये महत्वपूर्ण बात
इन सभी से भारतीय वायुसेना प्रमुख मुलाकात करेंगे। इसके अलावा इजराइल के शीर्ष नेतृत्व, विशिष्ट थिंकर्स के साथ भी उनका सामरिक विषयों पर वैचारिक आदान-प्रदान होगा। 21 मई से शुरु हुई वायुसेनाध्यक्ष की यह यात्रा 24 मई को समाप्त होगी।
इसे भी पढ़ें- अमेरिकी चुनाव में रूसी जासूसी के आरोप पर ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला
इजराइल सैन्य सामरिक भागीदार
इजराइल काफी लंबे समय से भारत का सैन्य-सामरिक भागीदार रहा है। इस यात्रा के बाद इसमें और अधिक मजबूती देखने को मिलेगी।
वायुसेना प्रमुख अपनी इस यात्रा के दौरान इजराइल की वायुसेना के महत्वपूर्ण एयरबेसों, सैन्य स्मारकों और सांस्कृतिक धरोहरों का भी दौरा करेंगे।
धनोआ की इस यात्रा से भविष्य में दोनों देशों के रक्षा संबंधों को अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App