ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी ने अफ्रीकी देशों में निवेश को लेकर दिया बड़ा बयान
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विकास के अनुभवों को अन्य विकासशील देशों के साथ साझा करना हमारी प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी।

साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कहा कि पिछले 4 वर्षों से हमारी सरकार ने अफ्रीका में विकास और शांति को प्राथमिकता दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 40 से अधिक देशों को 11 बिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन (डॉलर कर्ज) दिया है और इंडियन प्राइवेट सेक्टर ने अफ्रीकी देशों में 54 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।
From past 4 years my Govt has given priority to development and peace in Africa. We have give line of credits worth $11 billion to more than 40 countries and Indian private sector has invested $54 billion in the African countries: PM Modi at 10th BRICS summit in Johannesburg pic.twitter.com/PclnI4rONu
— ANI (@ANI) July 27, 2018
पीएम मोदी ने स्पेशल रिट्रीट सेशन के दौरान कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि हमारे नए विचार और प्रभावशाली कदम से ब्रिक्स के आपसी सहयोग को मजबूत मिलेगी और एक नई दिशा तय करेगा।
यह भी पढ़ें- सांसद हरिओम का विवादित बयान, मुस्लिम आबादी इसी तरह बढ़ती रही तो भारत में बन जाएगा एक और पाकिस्तान
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खुद के विकास में दक्षिण का सहयोग काफी महत्वपूर्ण रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विकास के अनुभवों को अन्य विकासशील देशों के साथ साझा करना हमारी प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App