Video: कार के अंदर ये कर रहे थे युवक, पुलिस ने हेलिकॉप्टर से बरसाई गोलियां
ब्राजील में ड्रग गैंग के आरोपियों पर पुलिस ने हेलिकॉप्टर से गोलियां बरसा दी।

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में ड्रग गैंग के 4 आरोपियों पर पुलिस ने हेलिकॉप्टर से गोलियां बरसा दी। जिसमें 3 की मौत हो गई और चौथा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये चारों आरोपी कार के अंदर से ही फेसबुक लाइव कर रहे थे। गोलीबारी की घटना का पूरा वीडियो पास से गुजर रहे किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया।
इसे भी पढ़ें- पत्नी ने पति की हत्या कर लाश को छील कर पकाया, फिर बच्चों को खाने के लिए परोसा
ये चारों युवक कार में बैठकर मौज-मस्ती से गाने सुन रहे थे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से गोलियां चला दी जिससे उनका मोबाइल हाथ से छूट कर नीचे गिर गया। इसके बाद वीडियों में काफी देर तक गोलियां चलने की आवाजें आती रहीं।
इस पूरी वारदात में 4 में से 3 आरोपी के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस का इस मामले पर कहना है कि वे सभी ड्रग तस्कर थे, इसलिए उनके खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया गया।
इसे भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को महिला ने दिखाई उंगली, मिली ऐसी सजा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका यह सवाल है कि जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती थी तो उन्हें डायरेक्ट गोली क्यों मारी गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App