सीरियाः इदलिब मेंं हुआ बम धमाका, 9 की मौत और 26 घायल, 2011 से अब तक साढ़े 3 लाख लोगों की मौत
सीरिया में 2011 में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद हुये संघर्ष में 350,000 मारे गये हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 May 2018 9:22 AM GMT
सीरिया के पश्चिमोत्तर शहर इदलिब में एक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।
इसे भी पढ़ेंः नॅार्थ कोरिया ने न्यूक्लियर टेस्ट साइट को बंद करने का किया ऐलान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दी बधाई
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने युद्धग्रस्त देश में स्रोतों के आधार पर बताया कि विस्फोट में 26 लोग घायल भी हुये हैं।
हाल के महीनों में इदलिब प्रांत में कई विस्फोट हुए है जहां पर राष्ट्रपति बशर अल-असद का विरोध करने वाले प्रतिस्पर्धी कट्टरपंथी समूहों के बीच संघर्ष देखने को मिला है।
हयात तहरीर अल शाम सबसे प्रमुख सशस्त्र समूह है जो सीरिया में पूर्व के अल- यदा संगठन की अगुवाई करता है। सीरिया में 2011 में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद हुये संघर्ष में 350,000 मारे गये हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।
इनपुट-भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story