VIDEO: तेहरान में बोइंग 707 किर्गिज़ कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 क्रू मेंबर की मौत
एसोसिएटेड प्रेस ने ईरानी राज्य टीवी के हवाले से कहा है कि बोइंग 707 किर्गिज़ कार्गो विमान मौसम की खराबी के चलते तेहरान के पश्चिम के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 10 कर्मी दलों की मौत की खबर है।

एसोसिएटेड प्रेस ने ईरानी राज्य टीवी के हवाले से कहा है कि बोइंग 707 किर्गिज़ कार्गो विमान मौसम की खराबी के चलते तेहरान के पश्चिम के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 10 कर्मी दलों (क्रू मेंबर) की मौत की खबर है।
The Associated Press quoting Iranian state TV: Boeing 707 Kyrgyz cargo plane crashes west of Tehran amid severe weather, 10 crew feared killed pic.twitter.com/KyoQUyQQeF
— ANI (@ANI) January 14, 2019
A #boeing707 707 cargo plane flying from the Central Asian nation of #Kyrgyzstan has #crashed in near #Tehran province after it overshot the runway during landing.@IribnewsEn pic.twitter.com/e4BGPzuRCN
— IRIB News Agency (@IribnewsEn) January 14, 2019
ईरान के आपातकालीन विभाग के प्रमुख पीरहोसिन कोलिवैंड ने कहा कि हमारे पास दुर्घटना के विवरण के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। ईरानी मीडिया की कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि इस हादसे में क्रू मेंबर मारे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जो लोग घायल हुए हैं इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App