आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में हिंदू के घर को फूंका
आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। मुस्लिमपरस्त ताकतें हिंदुओं का घर जला रही है। रविवार को बांग्लादेश में आम चुनाव है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 Dec 2018 1:38 AM GMT Last Updated On: 29 Dec 2018 1:38 AM GMT
आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। मुस्लिमपरस्त ताकतें हिंदुओं का घर जला रही है। रविवार को बांग्लादेश में आम चुनाव है।
इससे पहले शुक्रवार को एक हिंदू परिवार के एक घर को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया गया। हिंदूओं के घरों को आग लगाने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी ऐसी ही दो घटनाएं हो चुकी हैं।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी मोफिदार रहमान खान ने बताया कि ठाकुरगांव सदर उपजिला के झापरतलाई गांव में आनंदा चंद्र बर्मन के घर में रात के करीब 10 बजे आग लग गई।
बर्मन ने बीडीन्यूज24 डॉटकॉम से कहा, मैंने देखा कि मेरे घर में आग लगी है और पेट्रोल की गंध आ रही है। पूरा घर पांच से सात मिनट में जलकर राख हो गया।
उन्होंने कहा, हमारे हिंदू समुदाय को डराने और आगामी चुनाव में हमें वोट डालने से दूर रखने के लिए किसी ने हमारे घर में आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आम चुनाव से पहले अब तक हिंदुओं के तीन घरों को आग के हवाले किया जा चुका है। अखनगर संघ परिषद के अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आग लगाने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। इस बीच, पुलिस ने कहा है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story