सलमान खान को जेल में नहीं मिल रहा VIP ट्रटिमेंट, जेल अधिकारी ने कहा- जेल का खाना खा रहे हैं सलमान
जोधपुर में काले हिरण के शिकार के मामले में कोर्ट ने सलमान खान को ने दोषी करार दिया है, इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें पांच साल की जेल और 10 हजार का जुर्माना लगाया है।

जोधपुर में काले हिरण के शिकार के मामले में कोर्ट ने सलमान खान को ने दोषी करार दिया है, इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें पांच साल की जेल और 10 हजार का जुर्माना लगाया है। सलमान खान के बाकि साथी कलाकारों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
मीडिया में यह खबर आई थी कि सलमान खान को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और साथ ही जेल के बाहर का खाना भी मंगवाया जा रहा है। इस जानकारी पर जोधपुर जेल के अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़े: सलमान की सजा को लेकर पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ दिया विवादित बयान, कहा- मुस्लिम होने के कारण मिली सज
सलमान खान को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने और बाहर से खाना लाए जाने को लेकर जोधपुर जेल अधिकारी ने कहा है कि सलमान खान को कोई वीआईपी ट्रटिमेंट नहीं दिया जा रहा है। जेल के अंदर कोई मोबाइल फोन और सैलफिस नहीं खीची जा सकती है। उन्होंने आगे कहा है कि सलमान खान को बाहर का खाना नहीं दिया जा रहा है, जेल अधिकारी उन्हें सिर्फ जेल में बना हुआ खाना दे रहे है।
No mobile phones or selfies are allowed, no outside food is coming inside, jail authorities are serving him food: Jodhpur Jail official on #SalmanKhan #BlackBuckPaochingCase pic.twitter.com/rzHF89mfDa
— ANI (@ANI) April 7, 2018
बता दें कि हम साथ साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और उनके साथी कलाकार सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ मिलकर काले हिरण का शिकार किया था।
इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है, पाच साल की सजा के साथ 10000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही सलमान खान के अन्य कलाकार सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
ये भी पढ़े: काला हिरण मामला: सलमान खान के वकील महेश बौड़ा को मिल रहे हैं धमकी भरे कॉल और एसएमएस
सलमान खान की जान को खतरा है, क्योंकि पंजाब का गैंगस्टर लॉरिंस विश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। जोधपुर सेंट्रल जेल में लॉरिंस के गु्रगे सजा काट रहे है, इस धमकी को मद्दनजर रखते हूए पुलिस ने सलमान को अलग सैल दिया जिसमें कोई भी उनसे मिल नहीं सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App