Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मायावती: भाजपा ने पिछले चार सालों में दलितों के प्रति केवल नाटक किया

राज्यसभा के चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है, इन चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। इस पर मायावती ने भाजपा पर बड़ा बयान दिया है।

मायावती: भाजपा ने पिछले चार सालों में दलितों के प्रति केवल नाटक किया
X

राज्यसभा के चुनावों के परिणाम पर देश की सियासत गरमा गई है, राज्यसभा सीटों के चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। इस पर विपक्षी पार्टियों ने कड़ा विरोध जताया है। इस चुनावों को मद्देनजर रखते हुए मायावती ने भाजपा पर गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाया और कई बड़े बयान दिए है।

राज्यसभा के चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर गठबंधन तुड़वाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भजपा ने पिछले चार सालों में दलितों के प्रति केवल नाटक किया है।

ये भी पढ़े:अली फजल के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बोली रिचा चड्ढा, कहा- 'बात छिपाने में नहीं करती यकीन'

मायावती ने कहा कि मोदी जी ने बी.आर अम्बेडकर के बारे में 'मन की बात' में बात कही थी, लेकिन उनकी मानसिकता बाबा साहेब के लिए बिल्कुल अलग है। उन्होंने आगे कहा है कि यही कारण है कि पिछली कई सालों से भाजपा आरएसएस को सत्ता से बाहर रखा गया है।

मायावती ने भाजपा पर तंज कसते हुए आगे कहा है कि वह अम्बेडकर के नाम का ज्रिक करते रहे और उन वग्रों के लोगों पर अत्याचार करते रहे। इससे यह पता चलता है कि बीजेपी ने अम्बेडकर के नाम पर कई सीटे हासिल की और इससे बीएसपी को काफी नुकसान हुआ।

उन्होंने आगे कहा है कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी स्वार्थी ज़रूरतों को पूरा करने नहीं बल्कि भाजपा के कुशासन के खिलाफ साथ खड़ी है।

ये भी पढ़े: यूपी में बदमाशों के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, ऑपरेशन दस्तक में दबोचे 182 बदमाश

बता दें कि राज्यसभा के चुनावों में भाजपा ने 10 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी। इन चुनावों में सपा और बसपा के गठबंधन को बड़ा झटका लगा था। वहीं बसपा ने एक सीट और सपा ने भी राज्यसभा की एक सीट जीती है।

यूपी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अरुण जेटली, अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल तोमर, कांता कर्दम, अशोक वाजपेयी, हरनाथ यादव, सकलदीप राजभर और अनिल अग्रवाल ने जीत हासिल की है।

ये भी पढ़े: बिहार में दो पत्रकारों की स्कॉर्पियो से कुचल कर मौत, गांव वालों ने गड़ियों को लगाई आग

भाजपा को पता था कि यह गठबंधन 2019 के चुनावों में काफी बड़ी बाधा बन सकता है, इसलिए भाजपा ने उपचुनाव की हार के बाद से ही इस सीटों के लिए रणनिति बनाई और जीत हासिल की।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story