पीएम मोदी ने शुरू की ''अटल अस्थिकलश यात्रा'', सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को सौंपा अस्थि कलश

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा आज से शुरू हो गई है। बीजेपी ने दिल्ली में इस यात्रा की शुरुआत कर दी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज समेत कई मंत्री मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah, गृह मंत्री श्री @rajnathsingh, विदेश मंत्री श्रीमती @SushmaSwaraj ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को स्वर्गीय श्री वाजपेयी जी का अस्थि कलश सौंपी। #AtaljiAmarRahen https://t.co/ujPr0qStg6 pic.twitter.com/APjVFvcheu
— BJP (@BJP4India) August 22, 2018
प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को स्वर्गीय वाजपेयी का अस्थि कलश सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें - केरल को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, UAE से नहीं लेंगे 700 करोड़ की सहायता
जहां से उनको यात्राओं के जरिए उन राज्यों की प्रमुख नदियों में विभिन्न स्थानों पर विसर्जित किया जाएगा। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री की इस कलश यात्रा के लिए राजधानियों, जिलों और तालुकों में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
इससे पहले यूपी के सीएम ने भी अस्थि विसर्जन को लेकर ऐलान किया था कि राज्य की सभी नदियों में अटल जी की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - केरल बाढ़: महामारी से बचने के लिए सरकार का एक्शन प्लान तैयार
बीजेपी ने सभी राज्यों में दिवंगत वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा निकालने का निश्चय किया था। ताकि राष्ट्र अपने महान सपूत को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App