भीमा-कोरेगांव हिंसा / युद्ध की 201वीं बरसी आज, 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हुए युद्ध को 201 साल पूरे होने के मौके पर दलित संगठन मंगलवार को बरसी मना रहा है। वहीं एक साल पहले 2018 में भीमा-कोरेगांव में जोरदार हिंसा हुई थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jan 2019 1:25 PM GMT Last Updated On: 1 Jan 2019 1:25 PM GMT
महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हुए युद्ध को 201 साल पूरे होने के मौके पर दलित संगठन मंगलवार को बरसी मना रहा है। वहीं एक साल पहले 2018 में भीमा-कोरेगांव में जोरदार हिंसा हुई थी।
हिंसा के एक साल पूरे होने पर पुणे और आसपास के इलाकों में रैलियां निकाली जा रही हैं। जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यहां 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
प्रशासन ने इस बार बरसी और हिंसा के दौरान कई सुरक्षा में चूक ना हो। इसके लिए ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा और पुलिसकर्मियों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया है। वहीं दूसरी तरफ संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।
पिछले साल 2018 में भड़की थी हिंसा
आज ही के दिन एक जनवरी को भीमा-कोरेगांव संघर्ष की 200वीं बरसी पर हिंसा भड़क गई थी। 1 जनवरी को पुणे से 40 किलोमीटर दूर कोरेगांव-भीमा गांव में दलित समुदाय के लोगों का एक कार्यक्रम था। जिसका कुछ संगठनों ने विरोध किया था। दो पक्षों की लड़ाई में इलाके में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में एक शख्स की जान चली गई और कई लोग जख्मी हुए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Bhima Koregaon Sangram 201st anniversary Bhima Army Chandrasekhar Azad British-Maratha war anniversary Pune Internet bhima koregaon violence anniversary Bhima Koregaon Violence Pune News Maharashtra News भीमा-कोरेगांव बरसी आज भीमा-कोरेगांव हिंसा भीम आर्मी पुणे पुलिस पुणे इंटरनेट पुणे न्यूज इंडिया न्यूज
Next Story