भीमा कोरेगांव केस में एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज को मिली राहत, तीन दिन तक रहेंगी नजरबंद
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फरीदाबाद से गिरफ्तार एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज को राहत मिल गई है।

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फरीदाबाद से गिरफ्तार एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज को राहत मिल गई है।
एएनआई के मुताबिक, फरीदाबाद डीसीपी ने मीडिया से कहा कि कोर्ट में पेश करने से पहले वो पुलिस की निगरानी में रही। मीडिया से बातचीत पर रोक लगा दी है।
वहीं आगे कहा कि लेकिन उन्हें वकील से मिलने की इजाजत होगी। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने तीन दिन का स्टे लगा दिया है। इस दौरान वो अपने घर में नजरबंद रहेंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सुधा भारद्वाज की तरफ से ट्रांजिट बेल की अपील की गई थी। जिसे फरीदाबाद के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दी था।
वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तार दलित एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली, लेकिन यह राहत सिर्फ एक दिन के लिए है और इसके अलावा केस में गिरफ्तारी के खिलाफ हैदराबाद में प्रदर्शन हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App