रिटायरमेंट के बाद टेंशन फ्री लाइफ के लिए 5 मंत्र
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Aug 2017 4:20 PM GMT Last Updated On: 20 Aug 2017 4:20 PM GMT

रिटायरमेंट के दौरान आपके पास धन की बड़ी मात्रा उपलब्ध होने पर भी महंगाई से इसका मूल्य समय के साथ कम होता जाता है। उदाहरण के लिए- आपके रिटायरमेंट पर हर साल 6 फीसदी की महंगाई पर आपके पास उपलब्ध 2 करोड़ रुपये की राशि पर्याप्त लग सकती है,
परंतु महंगाई 8 फीसदी बढ़ने पर उक्त धन राशि का मूल्य कम हो जाएगा। महंगाई का सामना करने हेतु हमेशा निवेश के उपयुक्त माध्यमों में ही अपनी धनराशि का निवेश करें और जरूरत पड़ने पर समय-समय पर अपनी धनराशि को उक्त माध्यमों में स्विच करते रहें। यह जरूरी है।
Next Story