बेंगलुरु की डिप्टी मेयर रमीला उमाशंकर की हार्ड अटैक से मौत, सीएम ने जताया दुख
बेंगलुरु की नव निर्वाचित डिप्टी मेयर रमिला उमाशंकर की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। रमिला उमाशंकर 44 वर्ष की थीं।

बेंगलुरु की नव निर्वाचित डिप्टी मेयर रमिला उमाशंकर की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। रमिला उमाशंकर 44 वर्ष की थीं। जेडीएस से रमीला 28 सितंबर को बीबीएमपी डिप्टी मेयर के रूप में चुनी गई थी।
रमिला उमाशंकर की मौत पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे उनके निधन की खबर से बेहद दुखी हैं।
Ramila Umashankar, Deputy Mayor of Bengaluru passed away at the age of 44 after a cardiac arrest, last night. She was also a JD(S) corporator from Kaveripura ward. #Karnataka pic.twitter.com/slO4Aj8CyU
— ANI (@ANI) October 5, 2018
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि रमिला उमाशंकर ने गुरूवार को नममा मेट्रो ध्वज समारोह में हमारे साथ भाग लिया था। सीएम ने आगे कहा कि वह एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिबद्ध पार्टी कार्यकर्ता थीं।
उनकी मौत चौकाने वाली है कि वह हमारे साथ नहीं हैं। रमिला उमाशंकर के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में संवेदना व्यकत की है, और कहा कि ईश्वर रमिला उमाशंकर की आत्मा को शांति दे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App