मजदूर ने 40 लाख की इनकम पर भरा IT रिटर्न, पुलिस ने बताया कैसे बना लखपति
बेंगलुरू में एक मजदूर ने 40 लाख रुपए की कमाई पर आईटी रिटर्न फाइल करके आयकर विभाग के अधिकारियों को भी चौंका दिया है।

बेंगलुरू में एक मजदूर ने 40 लाख रुपए की कमाई पर आईटी रिटर्न फाइल करके आयकर विभाग के अधिकारियों को भी चौंका दिया है। इस रिटर्न को देखने के बाद आयकर विभाग ने मजदूर रचप्पा रांगा को अपनी आय का ब्यौरा देने के लिए ऑफिस बुलाया और इसके बाद में इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।
आयकर विभाग के अधिकारियों और पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 40 लाख की संपत्ति होने के पीछे के राज का खुलासा किया। उसने बताया कि वो ड्रग्स की तस्करी के काम से जुड़ा है। इलाके के लोगों को उसपर शक न हो इसके लिए ही वह खुद को दिहाड़ी मजदूर बताता रहा।
यह भी पढ़ें- जेल में मां से मिलकर रो पड़ा बलात्कारी बाबा 'राम रहीम', भावुक होकर बताई ये बात
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के पास से 26 किलो गांजा और 5 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी युवक साल 2013 के बाद से ही ड्रग्स तस्करी से जुड़ा हुआ था। वो इस काम में युवाओं की सहायता लेता था और सालाना करोड़ों रुपये कमाई करता था।
साथ ही आरोपी ने कनकपुरा रोड पर एक विला भी किराए पर ले रखा था। इस विले का वो हर महीने 40 हजार रुपए किराया देता था। आरोपी ने बीते कुछ वर्षों में अपने गांव में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App