किसान बिजनेसमैन और बेरोजगारी युवाओं का केंद्र बन गया बंगाल: ममता बनर्जी
कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल आगे बढ़ रहा है। हम बिजनेसमैन, किसान और बेरोजगार युवाओं के लिए एक केंद्र बन गए हैं। हम चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े, हर राज्य तरक्की करे।

कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल आगे बढ़ रहा है। हम बिजनेसमैन, किसान और बेरोजगार युवाओं के लिए एक केंद्र बन गए हैं। हम चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े, हर राज्य तरक्की करे।
Chief Minister Mamata Banerjee at #BengalGlobalBusinessSummit in Kolkata: Bengal is moving ahead. We are the destination for businesses, farmers and the unemployed youth. We want India to grow, for every state to grow pic.twitter.com/81mko827cw
— ANI (@ANI) February 7, 2019
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने बीते चार वर्षों की तरह इस वर्ष भी सात व आठ फरवरी को दो-दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया है। सरकार का दावा है कि बीते साल 32 देशों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया था और 2020 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव दिए थे।
इस साल जर्मनी के अलावा आस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक, कोरिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड, इटली, जापान और पोलैंड समेत कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। यूरोपीय देश लक्ज्मबर्ग पहली बार इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है।
इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बंगाल आज देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कोलकाता उम्मीदों का शहर है। और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल 'वेस्ट बंगाल' से 'बेस्ट बंगाल' बनने की ओर अग्रसर है।
अंबानी ने कहा, 'मैंने पिछले साल भी इसी समिट में अपनी स्पीच में कहा था कि सीएम ममता बनर्जी की लीडरशिप में 'बेस्ट बंगाल' बन रहा है और ये बात सच साबित हो रही है। बंगाल के बढ़ने से आज पूरा पूर्वी भारत बढ़ रहा है।' उन्होंने कहा कि बंगाल की जीडीपी 10 लाख करोड़ के पार हो गई है। कोलकाता सच में 'सिटी ऑफ जॉय' है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App