बंगाल सरकार ''शारदा चिटफंड घोटाले'' की जांच में बन रही बाधा: सीबीआई
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले (saradha chit fund scam) की जांच पश्चिम बंगाल में ''प्रतिकूल'' सरकारी मशीनरी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुई है और इसी कारण अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने में भी देरी हो रही है।

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले (saradha chit fund scam) की जांच पश्चिम बंगाल में 'प्रतिकूल' सरकारी मशीनरी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुई है और इसी कारण अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने में भी देरी हो रही है।
देरी के कारणों पर सफाई देते हुए सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार सीबीआई के खिलाफ है। सारदा घोटाले के मामले में सरकारी मशीनरी ने सभी सबूतों को नुकसान पहुंचाया है। इसलिए हमें अंतिम आरोप पत्र दायर करने में देरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सीबीआई को छापे मारने और जांच करने में ‘सामान्य सहमति' वापस लेने का निर्णय लेने के बाद इस केंद्रीय जांच एजेंसी की बैंकिंग प्रतिभूति धोखाधड़ी शाखा, विशेष अपराध शाखा और आर्थिक अपराध शाखा निष्क्रय हो गयी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में केवल आर्थिक अपराध IV (चिटफंड जांच शाखा) ही काम कर रही है।
कांग्रेस के लिए #OROP का मतलब है Only Rahul, Only Priyanka: अमित शाह
रोजवैली और शारदा घोटालों में अंतिम आरोप पत्र दायर करने की समय-सीमा के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई समय सीमा नहीं है। रोज वैली चिटफंड घोटाले में 25 जनवरी को हुई मशहूर फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एक थाने के अधिकारी उस दिन सीबीआई के जांच अधिकारियों को धमकी देने मोहता के कार्यालय गये थे और उन्होंने सीबीआई टीम से पूछा था कि वे यहां क्यों आये हैं।
एयरसेल-मैक्सिस मामला : पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को 18 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत
अधिकारी ने कहा कि थाने के उन अधिकारियों के वहां जाने और सीबीआई को अपना काम करने से रोकने का कोई तुक नहीं था। सीबीआई अधिकारियों ने 25 जनवरी को दक्षिण कोलकाता के एक शॉपिंग मॉल में मोहता से उनके कार्यालय में ही पूछताछ की थी और बाद वह उन्हें आगे की पूछताछ के लिए साल्ट लेक में सीजीओ परिसर में सीबीआई कार्यालय ले गये थे।
सीबीआई कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पश्चिम बंगाल के सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के करीबी समझे जाने वाले मोहता ने रोज वैली को कथित रुप से 25 करोड़ रुपये का चूना लगाया। सीबीआई करोड़ों रुपये के सारदा और रोजवैली घोटालों की जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय भी रोज वैली घोटाले की जांच कर रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- central bureau of investigation cbi investigation saradha chitfund scam west bengal government government machinery cbi saradha scam investigation saradha scam chitfund scandal cbi mamta banerjee banking securities fraud special crime branch economic crime branch economic offenses rose valley scam shrikant mohta hindi news breaking news सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन सीबीआई जांच शारदा चिटफं�