इस देश में मौत पर मातम नहीं, बार बालाओं से कराया जाता है मुजरा
ताइवान में मरने के बाद शव यात्रा के दौरान ''बार डांसर'' को बुलाया जाता है।

यह सर्वविदित है कि जब किसी की मौत होती है। तो पूरा माहौल मातमी हो जाता है, कोई जश्न नहीं मनाया जाता है, लेकिन कुछ ऐसी जगह है जहां मौत होने पर जश्न मनाया जाता है।
साथ ही बार बालाओं को नचवाया जाता है। दरअसल, ताइवान में एक ऐसा रिवाज है जिसमें दाह-संस्कार के वक्त बार बालाओं से मुजरा करवाया जाता है।
लोगों की भीड़ जनाजे में हो, इसलिए लड़कियों से अश्लील डांस करवाए जाते हैं। ताइवान में मरने के बाद शव यात्रा के दौरान 'बार डांसर' को बुलाया जाता है।
ये भी पढ़ेंः यहां हर 8वीं महिला रेप की शिकार, दुनिया के सबसे विकसित देशों में है शुमार
सबसे दिलचस्प बात यह है कि ताइवान में जब कोई मरता है यानी जब मृतक की बॉडी को दफनाने ले जाया जाता है तो उसको काफिले के साथ बार डांसर भी रहती हैं और वह बकायदा मृतक की गाड़ी के साथ नाचते हुए शमशान तक जाती हैं उनके साथ शव में चलने वाले भी डांस करते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App