Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, बस देना होंगे ये डॉक्यूमेंट

सरकार ने एमएसएमई (माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज) कंपनियों को एक घंटे से भी कम समय में 1 करोड़ रूपए तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल लॉन्च किया।

अब 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, बस देना होंगे ये डॉक्यूमेंट
X

मोदी सरकार छोटे, मझोली और सूक्ष्‍म उद्योगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी ले कर आई है। सरकार ने छोटे कारोबारियों को एक घंटे में 1 करोड़ तक का लोन उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है।

इस पोर्टल के द्वारा अब एमएसएमई (माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज) कंपनियों को एक घंटे से भी कम समय में 1 करोड़ रूपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसके लिए मंगलवार को एक नया वेब पोर्टल लॉन्च किया है। सरकार के मुताबिक अब छोटे कारोबारियों को लोन के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बैंक इन कारोबारियों को घर बैठे लों उपलब्ध करवाएगा।

इस नए लोन पोर्टल को SIDBI ने कई बैंकों के साथ मिलकर बनाया है। इसमें विजया बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक आदि बैंक शामिल है।

इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आधार कार्ड के पक्ष में गईं ये पांच बातें

एक करोड़ के बैंक लोन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरुरी-

* सरकार के मुताबिक जिन कंपनियों को इस पोर्टल के जरिए लोन चाहिए, उन्हें अपने जीएसटी की विस्‍तृत जानकारी देनी होगी।

* लोन लेने वाले कारोबारी को अपनी कंपनी की आयकर की जानकारी और बैंक स्‍टेटमेंट भी सबमिट करना पड़ेगा।

* एक बारएमएसएमई कंपनी द्वारा लोन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने और जरूरी जानकारियां देने के बाद एक सिंगल गेटवे के जरिए इन जानकारियों की जांच की जाएगी।

* इसके बाद कंपनी मामलों के मंत्रालय और क्रेडिट इन्‍फॉर्मेशन ब्‍यूरो इसकी जांच करेगा।

हालांकि एक प्रेजेंटेशन में वित्‍त सचिव राजीव कुमार ने कहा कि यह लोन 8 अधिक से अधिक दिनों के अंदर मिल जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story