Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे बैंक, जमा करा सकते हैं पुराने नोट: भारतीय रिजर्व बैंक

पीएनबी की सभी शाखाएं शाम सात बजे तक खुली रहेंगी।

शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे बैंक, जमा करा सकते हैं पुराने नोट: भारतीय रिजर्व बैंक
X
नई दिल्ली. भारत में (8 नवंबर 2016) से 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद होने के बाद आरबीआइ ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे। बैंक खुलने पर इन्हें बदलने के लिए लोगों की अपेक्षित भारी भीड़ तथा मान्य नकदी की उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुये ये फैसला लिया गया है।
महीने का दूसरा शनिवार
आम तौर पर रविवार और दूसरे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है लेकिन रिजर्व बैंक ने आज एक अधिसूचना में कहा 'बैंकिंग लेनदेन की लोगों की अपेक्षित भारी मांग के मद्देनजर शनिवार 12 नवंबर तथा रविवार 13 नवंबर को आम लोगों के लेनदेन के लिए बैंक में किसी नियमित कार्यदिवस की तरह काम होगा। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है।
खास इंतजाम
बैंकों ने अपने स्तर भी खास इंतजाम किये हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि 10 और 11 नवंबर पर उसकी सभी शाखाएं शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा 12, 13 तथा 14 नवंबर को भी बैंक खुला रहेगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story