फेस्टिव सीजन में बैंक देंगे ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स
ग्राहकों के पास एलईडी, एसी, मोबाइल, लैपटॉप आदि लोन पर लेने के अच्छे ऑफर्स होंगे।

X
haribhoomi.comCreated On: 19 Sep 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन के लिए बैंकों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को कई बेहतरीन ऑफर्स देने जा रहे हैं। जिसका फायदा ग्राहकों को होगा। बैंकों का पूरा फोकस रिटेल लोन पर होगा। जिससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की खास तौर से मांग बढ़ सके।
फेस्टिव सीजन में देश के सभी प्रमुख बैंक रिटेल लोन पर फोकस कर रहे हैं। इसमें पर्सनल लोन पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। पंजाब नेशनल बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस बार सातवां वेतन आयोग और अच्छे मानसून के कारण मांग बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में बैंक फेस्टिव सीजन के लिए खास ऑफर्स लेकर आएंगे।
बैंकों के अनुसार ग्राहकों के पास एलईडी, एसी, मोबाइल, लैपटॉप आदि लोन पर लेने के अच्छे ऑफर्स होंगे। इसके तहत रिटेल कंपनियों के साथ-साथ ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ टाईअप किया जा रहा है। इसके अलावा कैश बैक ऑफर भी अच्छे मिलेंगे।
एसबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हर बार की तरह इस बार भी बैंक होम लोन, कार लोन, टूव्हीलर लोन आदि पर प्रोसेसिंग फीस में छूट देंगे। इसके अलावा बैंकों के तरफ से कॉम्बो ऑफर भी आ सकता है। इसमें होम लोन, और कार लोन एक साथ लेने पर ब्याज दर में छूट मिल सकती है।
साभार- newstracklive
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story