बांग्लादेश : 200 झुग्गियों में भीषण आग, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बांग्लादेश के चटगांव में भीषण आग लगने से 200 से ज्यादा झग्गियों खाक हो गईं और दो बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Feb 2019 3:21 PM GMT
बांग्लादेश के चटगांव में भीषण आग लगने से 200 से ज्यादा झग्गियों खाक हो गईं और दो बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई। ढाका ट्रिब्यून ने खबर दी है कि आग देर रात लगी।
उस वक्त झग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोग सो रहे थे। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल सका। खबर में बताया गया है कि चकताई इलाके में झुग्गियों में लगी आग में दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है।
At Least 9 People Killed by Slum Fire in Bangladesh's Chattogram - Reports 🇧🇩 #Bangladesh #孟加拉国 https://t.co/0jnJnB4gFA pic.twitter.com/M90PIlejRD
— boppinmule (@boppinmule) February 17, 2019
अधिकारियों के मुताबिक, आग भेड़ा मार्केट में स्थित झुग्गियों में देर रात तीन बजकर 32 मिनट पर लगी और 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं।
खबर में बताया गया है कि आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लगे। घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story